एक साथ मस्ती करती दिखीं Disha Patani और Mouni Roy, डांस रील बनाकर फैंस के साथ की शेयर
Mouni Roy Disha Patani Dance: मौनी रॉय और दिशा पटानी के बेस्ट फ्रेंड्स गोल्स को लेकर कौन नहीं वाकिफ है. ये दोनों एक-दूसरे के साथ खूब सारी वेकेशन पर जा चुकी हैं. इसके अलावा मौनी रॉय और दिशा ने हाल ही में एक मिरर सेल्फी भी पोस्ट की थी. जिसमें दोनों एक्ट्रेस ने काफी बोल्ड अवतार दिखाया था. अब मौनी और दिशा ने एक मजेदार डांस रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. देखें वीडियो.