`आफरीन आफरीन....` Mouni Roy ने ब्लैक अनारकली सूट में किया जबरदस्त डांस, क्रेजी मूव्स से बढ़ाया इंटरनेट का पारा
मौनी रॉय (Mouni Roy) का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. मौनी रॉय एक्टिंग के साथ-साथ डांस भी बेहतरीन करती हैं. अब एक्ट्रेस ने सुपरहिट गाने 'आफरीन आफरीन' पर ऐसे-ऐसे मूव्स किए कि इंटरनेट का पारा बढ़ गया. मौनी रॉय का ये वीडियो देख आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे. देखिए वीडियो.....................................................