हाय! Mouni Roy के कातिल अंदाज को देख लोगों ने कहा- उफ्फ…तेरी ये अदाएं
ब्लैक कलर के ड्रेस में मौनी रॉय ने कैमरे के सामने सिजलिंग पोज देकर अपने फैंस की धड़कने तेज कर दी है. इस वीडियो में हसीना दो गेटअप में नजर आई. बेज कलर की गाउन के साथ बूट्स पहनकर कातिल पोज देती दिखाई दी. उन्हें देखकर लोगों का हाल बेहाल हो गया है. मौनी रॉय का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है. हसीना का ये अंदार देखकर अगर आप उनके फैन नहीं हैं तो बेशक हो जाएंगे. देखें वीडियो...