कर्ली हेयर्स और मिनी व्हाइट ड्रेस में Mouni Roy ने ढाया कहर, ब्लैक सनग्लासेस में किया अपने कैजुअल लुक को स्टाइल!
अपने कर्वी लुक्स की वजह से चर्चाओं में रहने वाली एक्ट्रेस मौनी राय को हाल ही में उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया. उन्होंने मिनी व्हाइट ड्रेस के साथ कर्ली हेयर्स किए हुए थे, जो उन पर काफी जच रहे थे. साथ ही अपने कैजुअल लुक को ब्लैक सनग्लासेस और स्नीकर जूतों से किया स्टाइल. फैंस भी हुए उनके इस लुक के दीवाने. ये वीडियो देखें....