रिवीलिंग पोल्का डॉट ड्रेस में Mouni Roy ने दिखाई कातिल अदाएं, वीडियो को टकटकी लगाए देखते रहे फैंस
Mouni Roy: टीवी की नागिन और ब्रह्मास्त्र में विलैन का किरदार निभाने वाली मौनी रॉय बेहद ही खूबसूरत दिखती हैं. अब मौनी रॉय ने पोल्का डॉट ड्रेस पहनकर बेहद ही कातिल अदाएं दिखाई हैं. मौनी रॉय का ये ड्रेस लुक चर्चा में इसलिए है कि काफी एक्ट्रेस जब पहनती हैं तो वो प्रग्नेंसी की न्यूज शेयर करती हैं. अब फैंस को भी मौनी रॉय की इस न्यूज का इंतजार है. खैर, जो भी हो. मौनी हर लुक में सिजलिंग लगती हैं.