ऑल ब्लैक आउटफिट में पति संग हिल स्टेशन पहुंचीं Mouni Roy
Nov 18, 2022, 22:46 PM IST
मौनी रॉय कितनी स्टाइलिश और बोल्ड एक्ट्रेस हैं वो उनका स्टाइल देखकर हमेशा पता चल ही जाता है. ये हसीना हमेशा घर से बन-ठन कर ही निकलती है और इस बार तो इनके लुक ने लोगों के दिलों का चैन ही चुरा ही लिया है. आॅल ब्लैक आउटफिट में एक्ट्रेस ने एक बार फिर कहर बरपा दिया है.