व्हाइट क्रोशै ड्रेस में Mouni Roy का स्टाइलिश लुक, कातिलाना अदाओं ने लूटा फैंस का दिल!
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मोनी राय, जो अपने कर्वी फिगर के लिए जानी जाती है. हाल ही में उनको व्हाइट क्रोशै ड्रेस में देखा गया. मोनी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अपने आउटफिट के साथ सनग्लासेस और क्रीम स्लिंग बैग को एड करके लुक को स्टाइलिश बनाया. फैंस ने कहा मोनी कुछ भी पहन ले अच्छी ही लगती हैं. आप भी देखें ये वीडियो..