एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुई Mouni Roy, समर कैजुअल लुक में ढाया कहर, नहीं हटी फैंस की नजरें...
Mouni Roy : मौनी रॉय सोशल मीडिया की क्वीन बन चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया है. जहां मौनी रॉय व्हाइट टॉप के साथ डेनिम जींस में नजर आईं. पैपराजी ने मौनी रॉय को कैप्चर भी किया है. जहां वे काफी कूल नजर आई. मौनी रॉय काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, मौनी पैपराजी की भी फेवरेट हैं, वो जहां जाती हैं कैमरे उन्हें क्लिक करने को बेताब हो जाते हैं.