शॉर्ट ब्लैक ड्रेस और स्लिंग बैग में Mouni Roy ने खींची सबकी अटेंशन, मदमस्त अदाओं के दीवाने हुए फैंस
Mouni Roy: मौनी रॉय अपने हसबैंड के साथ डिनर डेट के लिए निकलीं तो उनकी अदाएं देख हर कोई दीवाना बन गया. मौनी रॉय ने डिनर डेट पर फैंसी प्लस कंफी कपड़े पहने. शॉर्ट ब्लैक ड्रेस पर स्लिंग बैग और उसके साथ शूज में मौनी रॉय ने स्टाइलिश अंदाज दिखाया. टीवी की नागिन के इस लुक ने सबकी अटेंशन खींच ली. देखिए मौनी की ये मदमस्त अदाएं.