फैशन के नाम पर Mouni Roy ने गले में लटकाई इतनी छोटी टाई, लोगों ने उड़ाया मजाक बोले- `पति के कपड़े बख्श दो बहन`
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने खुद को बेहद ही फिट और हॉट रखा है इसमें कोई शक नहीं. मौनी आए दिन अपने कई वीडियोज फैंस के साथ शेयर भी करती रहती हैं. अब हाल ही में उनकी एक झलक पैप्स के कैमरे में कैद हुई तो लोगों ने उनकी छोटी सी टाई देख कर बहुत मजाक बना दिया.