Mrunal Thakur: न्यूयॉर्क की सड़कों पर मृणाल ठाकुर ने दोस्त के साथ Maiyya Mainu पर किया डांस
Nov 28, 2022, 15:48 PM IST
मृणाल ठाकुर ( Mrunal Thakur ) ने न्यूयॉर्क की सड़कों पर अपने पसंदीदा गाने मैय्या मैनू पर डांस किया, अभिनेत्री ने वीडियो में हरे रंग की मिडी ड्रेस के साथ काले रंग का ब्लेज़र और काले रंग के हाई बूट पहने हुए, इस वीडियो में मृणाल ठाकुर ने अपने दोस्त जैनिल के साथ डांस कर रही हैं.