पहाड़ी गाने `गुलाबी शरारा` पर MS Dhoni ने वाइफ साक्षी संग लगाए ठुमके, वीडियो जीत लेगा दिल!
गुरुत्व राजपूत Tue, 03 Dec 2024-11:18 pm,
MS Dhoni Dance on Pahadi Song: कैप्टन कूल, थाला, माही... और कई नामों से महेंद्र सिंह धोनी को जाना जाता है. दुनियाभर में धोनी के करोड़ों फैंस हैं. हाल ही में धोनी फिर से चर्चाओं में बने हुए हैं. दरअसल उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कैप्टन कूल अपनी वाइफ साक्षी संग पहाड़ी गाने 'गुलाबी शरारा' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये डांस वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो.......