अपने पालतु कुत्ते को कंघी करते दिखे MS Dhoni, वीडियो में बेटी जीवा भी आईं नजर; देखें Cute सा वीडियो
MS Dhoni Ziva Cute Video: इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का अपनी बेटी जीवा और पालतु कुत्ते संग वीडियो वायरल हो रहा है. इस क्यूट से वीडियो में जीवा और धोनी प्यार से डॉग के साथ बैठे हैं और धोनी कुत्ते को कंघी कर रहे हैं. देखें ये वीडियो.................................................