डांसर Mukti Mohan ने `एनिमल` एक्टर Kunal Thakur से रचाई शादी, सामने आया पहला शादी का वीडियो
Mukti Mohan Wedding: डांसर मुक्त मोहन ने एनिमल फिल्म के एक्टर कुणाल ठाकुर से शादी कर ली है. शादी में सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए. मुक्ति ने शादी में पेस्टल रंग का लहंगा पहना हुआ था. मुक्ति इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि आप देखेंगे तो नजरें नहीं हटा पाएंगे. डांसर से इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि आपमें में अपना डिवाइन कनेक्शन पा रही हूं. हमारा मिलन किस्मत में था. भगवान, परिवार और दोस्तों के आशीर्वाद के लिए आभारी हूं.