तुमसे मिलके दिल का है जो हाल....दिवाली पार्टी में जमकर नाचे Munawar, Avneet और Siddhant, गोविंदा के बेटे ने भी खूब लगाए ठुमके
Diwali Party Bollywood dance: बॉलीवुड की दिवाली पार्टी में अवनीत कौर, जैकलीन, मुनव्वर फारुकी और सिद्धांत चतुर्वेदी जमकर शाहरुख खान के गाने 'तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें' पर लगाए जबरदस्त ठुमके. डांस स्टेप्स देख लोगों ने कर डाली जमकर तारीफ. एक यूजर ने लिखा- ऐसी दिवाली पार्टी तो हम भी डिजर्व करते हैं. देखें वीडियो...........................................