VIDEO: जबरदस्त भीड़ ने घेरा तो गिर पड़े बिग बॉस 17 के विनर Munawar Faruqui, उठकर दिया ऐसा रिएक्शन
Munawar Faruqui Video: बिग बॉस 17 के विनर या यूं कहें डोंगरी चा राजा मुनव्वर फारुकी इतना जबरदस्त फेमस हुए हैं कि जहां वो पहुचें वहां भीड़ ने उनको घेर लिया. जरा ये वीडियो देखिए इस वीडियो में मुनव्वर फारुकी को देखकर लोगों ने घेर लिया और फिर क्या डोंगरी का ये हीरो गिर पड़ा. हालांकि मुनव्वर एक दम ठीक है. लेकिन, फैंस का इतना प्यार उन्हें मिल रहा है ऐसे में लोग बेकाबू हो उठे. वीडियो में देखिए उठकर मुनव्वर ने कैसा रिएक्शन दिया.