हरियाणवी गाने पर मुस्कान बेबी ने कुर्ता उठा-उठाकर किया जानलेवा डांस, एक-एक ठुमके पर बरसे सौ-सौ के नोट
हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी ने एक बार फिर अपने डांस से गर्दा उठा दिया. मुस्कान ने इतना टाइट सूट पहनकर ऐसा डांस किया है कि देख आहें भरने लगी भीड़. किसी की मुस्कान पर से नजरें नहीं हट रही. सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल. यूट्यूब वीडियो ने लूटे मिलियन व्यूज.