ए जी ओ जी लो जी सुनो जी...Anil Kapoor ने Bhumi Pednekar के साथ किया `मेरा नाम है लखन` पर डांस, देख मचल जाएगा मन
सोशल मीडिया पर वायरल हुए अनिल कपूर (Anil Kapoor) क्योंकि भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के साथ अपने फेमस गाने माई नेम इज लखन (My Name is Lakhan) पर जबरदस्त डांस किया है. इस उम्र में भी जवानी देख अनिल कपूर की मचल उठेगा मन. देखिए जरा इतना बिंदास अंदाज.