Naatu-Naatu Song को मिला Oscar Award, जानें कहां हुई थी Shooting?
Mar 13, 2023, 12:34 PM IST
RRR फिल्म के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। बता दें कि 4:30 मिनट का ये गाना यूक्रेन में शूट किया गया था। इस गाने की शूटिंग यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की के घर के बाहर हुई थी। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें कैसे और कहां हुई थी शूटिंग।