लैला-मजनू की तरह आशिकी में डूबे नाग-नागिन, बीच सड़क किया रोमांस; देखने के लिए इकट्ठी हो गई सैकड़ों की भीड़
भारत में एक बार फिर खुलेआम नाग-नागिन ने किया रोमांस. ये घटका हरदोई की है जहां नाग नागिन का रोमांस देख दंग रह गए लोग. दोनों एक-दूसरे से लिपटकर रोमांस करते दिखे. स्थानीय लोगों ने बनाया वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल.