पैपराजी के सामने बीवी Sobhita Dhulipala को सोलो फोटो दिलवाते दिखे Naga Chaitanya, सिंपलिसिटी ने जीता पब्लिक का दिल
आकांक्षा Thu, 12 Dec 2024-7:21 am,
Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Viral Video: डायरेक्टर अनुराग कश्यप और शोभिता धुलिपाला इंडस्ट्री में काफी वक्त से अच्छे दोस्त है. ऐसे में शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप के वेडिंग रिसेप्शन में स्टाइलिश एंट्री मारी. वीडियो में नागा ने शोभिता को पैपराजी के सामने सोलो पोज देने के लिए कहा. एक्टर के अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया. देखें वीडियो................................................................