तुम्हारी गलती नहीं थी..जिस शख्स के साथ Nagarjuna के बॉडीगार्ड ने की बदसलुकी, अब एक्टर ने उसे गले से लगाया; VIDEO
एक्टर नागार्जुन के बॉडीगार्ड ने हाल ही में एक शख्स के साथ एयरपोर्ट पर बदसलुकी की थी. जिसके बाद चारों तरफ सोशल मीडिया पर नागार्जुन की आलोचना हुई. फिर एक्टर ने इस हादसे पर माफी भी मांगी. अब एक्टर वापिस एयरपोर्ट पहुंचे तो वहीं शख्स उन्हें दोबारा मिला. नागार्जुन ने उसे गले से लगाया और कहा कि तुम्हारी गलती नहीं है. देखिए एक्टर की दरियादिली का ये वीडियो.