Mouni Roy ने अपने नए लुक से बनाया लोगों को दीवाना, स्पॉर्ट ब्रा और लूज पजामें में हॉटनेस देख सुध-बुध खो बैठेंगे आप
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने एक बार फिर बेहद ही बोल्ड लुक दिखाया है. एक इवेंट के दौरान इतने हॉट लुक में पहुंचीं कि देखने वाले हटाए नहीं हटा पाए अपनी नजर. सोशल मीडिया पर बोल्ड अंदाज की जमकर हो रही है तारीफें.