Namrata Malla का ये डांस देख मदहोश हुए फैंस, वीडियो में लग रही बेहद हॉट
Dec 20, 2022, 05:54 AM IST
एक बार फिर नम्रता मल्ला (Namrata Malla) ने अपने सिजलिंग डांस वीडियो से लोगों का दिल क्लीन बोल्ड कर दिया है. हाल ही में नम्रता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने गाने 'लाल घाघरा' पर कूल डांस करती नजर आ रही हैं.