कोने में खड़े होकर गप्पे लड़ाते दिखीं ननद-भाभी Kareena Kapoor और Alia Bhatt, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Kareena Kapoor Alia Bhatt Video: राज कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन में ननद-भाभी का प्यार देखने को मिला. वीडियो में करीना कपूर और आलिया भट्ट कोने में खड़े होकर गप्पे लड़ाते हुए नजर आईं. करीना कपूर और आलिया का ये अंदाज देख लोग बोले- हैं तो महिलाएं ही वो भी कपूर खानदान की. देखें पंजाबी कुड़ियों की ये वीडियो...................................................