Nancy Tyagi ने Ananya Panday के लिए बनाया बेहद ही खूबसूरत व्हाइट गाउन, देख हटाए नहीं हटा पाएंगे नजरें
Nancy Tyagi dress for ananya panday: नैन्सी त्यागी बेहद ही फेमस डिजाइनर बन गई हैं. अब नैन्सी त्यागी ने अनन्या पांडे के लिए बेहद ही सुंदर और खूबसूरत सा व्हाइट गाउन बनाया है जिसे देख आपकी नजरें भी नहीं हटेंगी. व्हाइट कलर के इस गाउन में व्हाइट फूल इतने खूबसूरत लग रहे हैं जिसमें अनन्या किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं. आप भी देखें ये वीडियो...............................................................