पीच कलर की साड़ी पहन कार पार्किंग में रैंप वॉक करती नजर आईं Natasa Stankovic, अदाएं देख हार बैठेंगे दिल
हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा ने अपना न्यू वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया है. जिसमें नताशा पीच कलर की साड़ी पहने हुए कार पार्किंग पर रैंप करती दिख रही हैं. लोग उनके इस लुक पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं, देखें वीडियो............