व्हाइट कार्गो पैंट्स और स्टाइलिश ब्लू डेनिम जैकेट में Natasa Stankovic ने बिखेरा अपना जलवा, कूल लुक में दी वीकेंड वाइब्ज
गुरुत्व राजपूत Wed, 04 Dec 2024-10:09 am,
सर्बियन डांसर और मॉडल नताशा स्ताङ्कोविच इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से शादी के बाद सुर्खियों में बनी रहती थी, हालांकि अब कपल का डिवॉर्स हो चुका है. हाल ही में एक्ट्रेस व्हाइट कार्गो पैंट्स, व्हाइट क्रॉप टॉप और कट स्लीव्स स्टाइलिश ब्लू डेनिम जैकेट में नजर आईं. इस कूल लुक में नताशा बला की खूबसूरत लग रही थीं, यकीन करना मुश्किल है कि इनका एक बेटा भी है. ये वीडियो देखें....