Hardik Pandya से तलाक की खबरों पर पत्नी Natasa Stankovic ने लगाया ब्रेक, वेडिंग फोटोज रिस्टोर कर जिम में बहाते दिखीं पसीना
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से तलाक की खबरों पर नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने विराम लगा दिया है. नताशा ने एक बार फिर शादी की फोटोज को रिस्टोर कर दिया है. जी हां, हार्दिक के साथ सभी फोटोज अब नताशा के अकाउंट पर शो हो रही है. फोटोज रिस्टोर कर नताशा जिम में पसीना बहाते हुए भी नजर आ रही हैं. देखिए एक्ट्रेस का सिजलिंग वर्कआउट वीडियो.