सिंपल टीशर्ट और चप्पलें पहन पैप्स के कैमरे में रिकॉर्ड हुईं नेशनल क्रश Sonam bajwa, अदाओं से लगाई इंटरनेट पर आग
Sonam Bajwa: सोनम बाजवा की नई फिल्म 'कुड़ी हरियाणे वल दी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ऐसे में पंजाब दी क्वीन फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. सोनम की नई फिल्म के बाद एक्ट्रेस को जिम लुक में स्पॉट किया गया. सोनम ने लूज टी-शर्ट और चप्पलों में पैप्स के सामने एंट्री मारी. सोनम का ये लुक इंटरनेट पर आग लगा रहा है. आप भी देखिए नेशनल क्रश का सिंपल लुक.