पठानी शरारा में Sonam Bajwa की खूबसूरती देख थम जाएंगी धड़कन, `Kudi Haryane Val di` के प्रमोशन में ढाया कहर
सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) नेशनल क्रश बन चुकी हैं. लेकिन, अब तो सोनम की नई फिल्म 'कुड़ी हरियाणे वल दी' सिनेमा हॉल्स में आने वाली है. सोनम बाजवा के साथ एम्मी विरक (Ammy Virk) फिल्म में हैं. ऐसे में एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. उसी दौरान नेशनल क्रश सोनम पठानी शरारा सूट पहन आईं तो हर किसी की धड़कन तेज हो गईं. देखें वीडियो.