लहंगा-चोली पहन Anant-Radhika के फंक्शन में पहुंचीं पंजाबी कुड़ी Sonam Bajwa, खूबसूरती पर अटकी रही फैंस की नजर
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी (Anant Ambani Radhika Merchant Sangeet Ceremony) में सितारों का तांता लगा. लेकिन, सबसे हसीन सितारा कुछ यूं दिखा कि लोग लट्टू हो गए. जी हां, सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) की बात हो रही है. लाल लहंगा-चोली में खूबसूरती से एंट्री लेने वाली इस नेशनल क्रश को देख लोगों की सांसें अटक गईं. सोनम बावजा इतनी खूबसूरत लगीं कि बॉलीवुड की हीरोइनें इनके आगे पानी भरती नजर आईं. यहां तक की आलिया भट्ट भी फीकी पड़ गईं. देखिए वीडियो.