एक चेन पर टिका था Malaika Arora का ये टॉप, लेकिन फिर भी नाचने में नहीं छोड़ी कोई कसर; लूटे मिलियन व्यूज
बॉलीवुड की सबसे नॉटी एक्ट्रेसेस में से एक मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने पार कर दी बोल्डनेस की हर हद. छुट्टी के दौरान पहन लिया ऐसा टॉप जो बस एक चेन पर टिका था. लेकिन फिर भी कर गई हॉट डांस. वीडियो ने लूट लिए लाखों व्यूज.