कपूर परिवार के क्रिसमस लंच में Navya and Agastya Nanda हुए स्पॉट, बहन-भाई का प्यार देख लोग हुए इंप्रेस
यह साल का वह टाइम है जब पूरा बॉलीवुड कपूर खानदान के घर पर क्रिसमस लंच के लिए इकट्ठा होते हैं. ऐसे में इस मौके पर नव्या और अगस्तय नंदा एक साथ दिखाई दिए. दोनों भाई-बहन के बीच का प्यार देख सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस दौरान अगस्तय ब्राउन कलर के जैकेट और ब्लू जींस में दिखाई दिए. वहीं बात अगर नव्या की करे तो लाल रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी. देखें वीडियो...