वाह भाई Uorfi Javed! बिग बॉस कंटेस्टेंट को पहनाई घास और कंचों वाली ड्रेस, राहत की सांस लेते हुए लोग बोले-चलो कम से कम कपड़े नहीं उतारे...
अलर्ट, ये वीडियो अपने रिस्क पर देखो यार. पहली बात उर्फी जावेद (Urfi Javed) जब बिग बॉस (Big Boss OTT 2) हाउस में गई थी तो उन्होंने सबके लिए ड्रेस डिजाइन करने का सोचा था. जो उन्होंने सोचा वो अब कर दिखाया. देखो जरा...एलविश यादव को ऐसे कपड़े पहना दिए की हंसते-हंसते गिर पड़ोगे. फिर पूजा भट्ट पर घास लपेट दी. मनीषा रानी पर बॉल. अभिषेक का हाल तो खुद ही देख लो.