सफेद और भगवा रंग में नजर आई Neha और Aisha Sharma, हॉट जिम वियर पहन मचाया तहलका
बीटाउन में एक से बढ़कर एक हॉट एक्ट्रेस हैं. ग्लैमरस के मामले में हसीनाएं एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती हैं लेकिन इंडस्ट्री में दो ऐसी बहनें हैं जिनकी हॉटनेस और खूबसूरती के आगे सभी फेल हैं. हम बात कर रहे हैं नेहा शर्मा और आयशा शर्मा की. दोनों को अक्सर साथ में पार्टी में शरीक होते देखा जाता है तो कभी जिम के बाहर हॉट आउटफिट में हर लुक में दोनों कहर ढाती है. हाल ही में दोनों बहनों को जिम के बाहर स्पॉट किया गया जहां आयशा भगवा रंग में तो वहीं नेहा व्हाइट रंग में देखी गई. दोनों के इस लुक को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. देखें वीडियो...