Neha Bhasin ने बर्थडे पर दिखाई सुपरहॉट अदाएं, पिंक ड्रेस में जलवे देख यहीं अटक जाएगी आपकी नजर
नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने हाल ही में अपना 41 वां बर्थडे मनाया है. जिसमें नेहा ने पिंक कलर की ड्रेस पहन फैंस को इस कदर मदहोश किया है कि देखने वालों की नजर उनके हुस्न से नहीं हट रही. इससे पहले नेहा ने बर्थडे पर इतना बोल्ड फोटोशूट करवाया है कि आप भी कहेंगे हॉट. नेहा भसीन के बर्थडे पर कई सितारे भी पहुंचे निक्की तंबोली, रश्मि देसाई और अवनीत कौर सभी लोग शामिल हुए. लेकिन पिंक आउटफिट में नेहा भसीन ने सारी लाइमलाइट लूट ली.