ऑफ शॉल्डर टॉप पहन डॉग को वॉक पर लेकर निकलीं Neha Bhasin, टैटू देख फैंस ने लुटाया प्यार
नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने का रिसेंट लुक तेजी से वायरल हुआ है. ऑफ शॉल्डर टॉप में कुत्ते को घुमाने निकलीं नेहा भसीन का ये अंदाज काफी सिजलिंग है. नेहा के हाथ पर बना बिच्छू का टैटू देख लोगों ने जमकर तारीफ कर दी.