पब्लिक में इतनी रिवीलिंग शर्ट पहनकर आ गईं सिंगर Neha Kakkar, बोल्डनेस देख बस घूरते रह गए लोग
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का नया गाना रीलीज होने वाला है. अगर ये आपकी फेवरेट सिंगर हैं तो देखना तो बनता है बॉस. खैर बात है इनके न्यू लुक की. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आया तो नेहा का रिवीलिंग अंदाज देखकर बस एक टक घूरते ही रह गए लोग.