Neha Sharma और Aisha Sharma के लेटेस्ट जिम लुक से नजर हटा पाना है मुश्किल, देख हर कोई सेक रहा है आंखे!
Dec 19, 2022, 19:48 PM IST
शर्मा सिस्टर्स का भी जवाब नहीं. अपने जिम लुक से ये दोनों ही हसीनाएं हमेशा सुर्खियां बंटोरती हैं. दोनों बहनों का लेटेस्ट जिम लुक सुर्खियां बटोर रहा है. नेहा शर्मा(Neha Sharma) और आयशा शर्मा(Aisha Sharma) ने कैमरे के सामने बोल्ड पोज देते हुए अपनी फिट बाॅडी फ्लॉन्ट की. देखें वीडियो