वीकेंड लंच पर नजर आईं सिजलिंग शर्मा सिस्टर्स, फैशन देख खूबसूरती के कायल हुए लोग
Neha Sharma Aisha Sharma: नेहा शर्मा और आयशा शर्मा दोनों बहनें एक से एक खूबसूरत हैं. अब लंच डेट पर घर से निकलीं तो देखने वाले उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं. नेहा शर्मा का डेनिम लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है. जबकि आयशा का पार्टी लुक भी छोटी बहन से कम नहीं है. देखिए वीडियो.