Neha Sharma ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वर्कआउट वीडियो, नीचे Yuvraj Singh का कमेंट देख लोग बोले- पाजी घर पर पिटोगे
Yuvraj Singh Comment on Neha Sharma Post: नेहा शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर जिम में हैवी वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर किया. वीडियो पर भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने कमेंट कर दिया. युवराज सिंह ने कमेंट कर लिखा कि 'बले ओह तेरे शर्मा जी..'. युवराज सिंह का कमेंट जबरदस्त वायरल हो गया. एक यूजर ने लिखा- पाजी घर पर पिटोगे अब. हाहाहाहा...आप भी देखिए नेहा का वो वीडियो जिसपर युवराज ने किया कमेंट.