डीपनेक ड्रेस और हाई हील्स पहन Neha Sharma ने करवाया न्यू फोटोशूट, अदाएं देख बस एक जगह टिक जाएगी नजर
नेहा शर्मा (Neha Sharma) का नया अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वाहवाही लूट रहा है. हमेशा अपने जिम लुक से फैंस को इम्प्रेस करने वालीं नेहा का ये क्लासी लुक आपको भी प्यार लुटाने पर मजबूर कर देगा. नेहा शर्मा की डीपनेक ड्रेस और हाई हिल्स देख आप भी रह जाएंगे दंग. देखिए क्लासी न्यू फोटोशूट. वायरल हो रहा है वीडियो..........................................................................