ब्राउन सूट और स्लिंग बैग के साथ Neha Sharma ने बिखेरा जलवा, ट्रेडिशनल अटायर में दिखीं स्टनिंग
Neha Sharma: नेहा शर्मा का नया लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में नेहा शर्मा और आयशा शर्मा दोनों बहन दिखाई दे रही हैं. लेकिन, हर किसी की नजरें नेहा शर्मा पर ही ठहर गईं. नेहा शर्मा ने ब्राउन रंग का सूट पहन इतना कातिलाना अंदाज दिखाया कि हर किसी की नजरें उन्हीं पर ही ठहर गई. देखें वीडियो.