Neil Nitin Mukesh की 6 साल की बेटी ने सोनू निगम संग गाया `एक प्यार का नगमा है`, मधुर आवाज दिल छू लेगी
Neil Nitin Mukesh daughter sings with sonu nigam: बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश की 6 साल की बेटी ने सिंगर सोनू निगम के साथ 'एक प्यार का नगमा है' इतनी खूबसूरती से गाया कि दुनिया फैन बन गई. छोटी सी बच्ची के गले के सुर और आवाज सुन लोगों ने जमकर तारीफ की. आप भी देखिए वीडियो.........................................................