Shah Rukh Khan के गाने `छम्मक छल्लो` पर दूल्हा-दुल्हन ने किया गजब डांस, रिएक्शन देख हंस-हंसकर गिर पड़ेंगे
Nepali Bride Dance: सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दुल्हन डांस कर रही है और दूल्हा उसे खड़ा होकर देख रहा है. फिर दूल्हा डांस करने लगता है. दूल्हे के रिएक्शन से लगता है कि वो जबरदस्त डांस करेगा लेकिन फिर जो वीडियो में हुआ देखकर आप भी हंस-हंसकर गिर पड़ेंगे. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.