Suhana Khan ने Archies के प्रमशोन में दिखाया अपना जलवा, लोगों ने कहा- Ananya Panday से अच्छा है किंग खान की बेटी का टैलेंट
बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही इंडस्ट्री में फिल्म ‘द आर्चीज' के साथ कदम रखने वाली हैं. फिल्म की रिलीज से पहले ही सुहाना सुर्खियों में बनी हुई है. लगातार फिल्म के प्रमोशन में सुहाना के कई शेड्स लोगों को देखने मिल रहे हैं जिस वजह से लोगों में फिल्म को देखने की दिलचस्पी और बढ़ गई है. हाल ही में एक इवेंट के दौरान सुहाना खान को अपनी फिल्म की स्टार कास्ट के साथ देख गया. जहां पर सुहाना ने अपना टैलेंट लोगों के सामने पेश किया. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे वह हुला हूप करते दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद लोग सुहाना को अन्नया पांडेय के साथ कंपेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- नीभ को नाक से टच करने अच्छा टैंलेंट हैं ये हुला हूप. देखें ये वीडियो...