नीली साड़ी पर ब्लाउज की जगह सिर्फ स्टार ब्रा पहनकर आईं Urfi Javed, पतली सी चेन के सहारे लटकाया; मुड़ीं तो बस यहां टिकी लोगों की नजर
Urfi Javed New Saree Look: उर्फी जावेद का ये लुक देख पैरों तले जमीन न खिसक जाए तो कहना. दरअसल नीली साड़ी पर गल्व्स पहनकर आईं उर्फी इतना तो ठीक है लेकिन ब्लाउज या फिर ब्रा पहनने की बजाय सिर्फ चेन के सहारे बदन ढकने के लिए 2 स्टार टांग लिए. जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि देख सोशल मीडिया पर मच गया बवाल. फटी रह गई अंकल-आंटियों की आंखें.