सिर पर ताज नहीं पंखा लगाकर निकलीं Urfi Javed, काले गुलाब की ड्रेस देख लोग हुए कंफ्यूज; बोले- मकड़ी का जाला क्यों लपेटा?
अतरंगी फैशन क्वीन उर्फी जावेद (Urfi Javed) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. खैर, पहले दिन से ही लोग उन्हें ट्रोल जरूर कर रहे हैं लेकिन तारीफें भी कम नहीं होती. अब ब्लैक फूलों वाली ड्रेस पर उर्फी जावेद ने पंखा लपेटा तो देखकर लोगों ने उड़ाया खूब मजाक. एक युजर ने लिखा- मकड़ी का जाला क्यों पहना दीदी?