नई-नई सपना चौधरी ने किया `तेरी आंख्या का यो काजल` पर तगड़ा डांस, सुथरे स्टेप्स ने लूट लिया लोगों का दिल
Sapna Ka Dance: सपना चौधरी का अबतक का सबसे हिट गाना तेरी आंख्या का यो कागल पर सपना ने एक बार फिर इतना जबरदस्त डांस किया है कि देखने वालों का दिल जीत लिया. सपना चौधरी ने अपने लाइव शो में जमकर ठुमके लगाए और एक से एक इशारे कर जनता को अपनी अदाओं का दीवाना बनाया है. सपना का ये डांस वीडियो 7 साल पहले जमकर देखा गया था और अब इस वीडियो पर 80 मिलियन से ज्यादा व्यूज भी आ चुके हैं.